कोडरमा। इंडिया गठबंधन का लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन 28 अप्रैल को शिव वाटिका झुमरीतिलैया में आयोजित होगी। कार्यकर्ता सम्मेलन में कोडरमा जिले के हर बूथ से कार्यकर्ता और इंडिया गठबंधन के घटक दल राजद, कांग्रेस, जेएमएम, आम आदमी पार्टी, सीपीआई-सीपीएम और प्रगतिशील संगठनों के कार्यकर्ता के अलावे भाकपा माले कैडर और नेता शिरकत करेंगे। झुमरीतिलैया में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर इंडिया गठबंधन जोर शोर से जुटी हुई है। कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर कोडरमा विधानसभा और आसपास के क्षेत्रों में तैयारी की जा रही है।
कार्यक्रम में भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, जेएमएम के राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कांग्रेस के बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, माले के राजधनवार के पूर्व विधायक काॅमरेड राजकुमार यादव और इंडिया गठबंधन के समर्थित भाकपा माले उम्मीदवार विनोद सिंह मुख्य रूप से सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर इंडिया गठबंधन के जिला संयोजक रामधन यादव, कोडरमा बरकट्ठा विधानसभा प्रभारी भुनेश्वर केवट, जेएमएम जिला सचिव श्यामदेव यादव, माले नेता इब्राहिम अंसारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव कोडरमा के मुद्दे पर लड़ा जाएगा। बदलाव की बयार कोडरमा में बह रही है।
जनता विकास ढूंढ रही, लेकिन विकास नजर नही आ रहा। केंद्र में मंत्री रहने के बाद भी कोडरमा में कोई योजना, कल कारखाना, केंद्रीय शिक्षा संस्थान नही खुला। जनता के मुद्दे को हर वोटर तक ले जाने की जिम्मेवारी कार्यकर्ताओ की होती है। इसलिए कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिये कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति के अनुसार हर मुद्दे से लैश कर बूथ तक रवाना किया जाएगा। झुमरीतिलैया में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने और कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई।