कोडरमा। सेक्रेड हार्ट स्कूल के 12वीं का छात्र युग बडगवे को जेईई मेंस सेकेंड की परीक्षा में 99. 85 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है। बता दें कि युग बड़गवे ने कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक सेक्रेड हार्ट स्कूल का नियमित छात्र है। उसने इसी वर्ष कक्षा बारहवीं का परीक्षा भी दिया है। उसने कक्षा दसवीं में 97.8 प्रतिशत माक्र्स लेकर जिले में टाॅप किया था। युग बचपन से पढ़ने में कुशाग्र बुद्धि का छात्र रहा है। इसकी सफलता पर विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार ने बधाई दी और कहा कि सेक्रेड हार्ट स्कूल के छात्रों ने हर परीक्षा में अपनी उपस्थिति का एहसास कराया है।
इस विद्यालय में बच्चों के चतुर्दिक विकास पर जोर दिया जाता है। गतिविधि आधारित शिक्षा से बच्चों के अंदर छिपी हर प्रकार की प्रतिभा में निखार ला रही है। वहीं प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्कूल के लगभग छः छात्रों ने आईआईटी- जेईई 2024 मेंस के फाइनल में बाजी मारी है, जिसमें युग बरगवे, दिव्या कुमारी, शुभम कुमार, शशिकांत मोदी, पियूष कुमार, सुहानी कुमारी, रोहित कुमार वर्मा, शुभम कुमार पांडेय का नाम है। जिसमे युग बरगवे में 99. 85 परसेंटाइल लेकर जिले में टाॅप किया और राज्य टाॅप 5 में अपना स्थान बरकरार रखा। सभी छात्रों एवं उनके परिवार को हार्दिक शुभकामनायें दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
दूसरी ओर युग बरगवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार वह आईआईटी करना चाहता है और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एक बड़ा मुकाम हासिल कर अपने माता-पिता, विद्यालय, शहर और जिला का मान बढ़ाना चाहता है। युग ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन और समय-समय पर मिलने वाले विद्यालय के सहयोगी को दिया है। उसने इस सफलता का श्रेय स्कूल प्रबंधक प्रमोद कुमार, प्राचार्य प्रमोद शर्मा, सभी शिक्षक के साथ साथ पिता गोपाल कृष्ण बड़गवे और माता सुजाता देवी बडगवे को दिया।