कोडरमा। लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित मतदान प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा प्रखंडवार मतदान केंद्रों, क्लस्टर प्वाइंट व इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम पर मूलभूत सुविधाएं, रूट चार्ट, विधि व्यवस्था आदि की जानकारी ली जा रही है। इसी कड़ी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी मेघा भारद्वाज सतगावां प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय सभागार में सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की एवं सभी सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी से क्लस्टर और इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम और मतदान केंद्रवार मूलभूत सुविधाएं, विधि व्यवस्था से संबंधित व अन्य बिंदुओं पर पूरी जानकारी ली। वहीं उन्होंने कहा मतदान प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें। मतदान कर्मियों के लिए वाहन की व्यवस्था हेतु वाहनों का आकलन करने का निर्देश दिया गया।
दिव्यांग व 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं के होम वोटिंग की जानकारी ली
दिव्यांग मतदाताओं और 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं को होम वोटिंग करने से संबंधित आकलन की जानकारी ली। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। वहीं उन्होंने दर्शननाला व भदाली चेकनाका का निरीक्षण कर हर छोटी-बड़ी वाहनों का जांच करने का निर्देश दिया। बैठक में एसडीओ रिया सिंह, डीएफओ सुरज सिंह, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीपीआरओ रवि कुमार, डीटीओ विजय कुमार सोनी, डीएलओ विजय शंकर महतो, बीडीओ सौरव कुमार, सीओ ओमप्रकाश बड़ाईक, थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता, सभी सेक्टर के पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी समेत प्रखंड के सभी बीएलओ उपस्थित थे।