कोडरमा। जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने व शत-प्रतिशत मतदाताओं को नैतिक मतदान करने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कम मतदान वाले क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाकर मतदाताओं को नैतिक मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। वहीं बूथ लेवल अधिकारी के द्वारा मतदाताओं के बीच मतदाता मार्गदर्शिका बुकलेट का वितरण कर 20 मई 2024 को मताधिकार का प्रयोग कर मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में सहभागी बनने की अपील की गई। इसके अलावा जिले में बनाये गये नये मतदान केंद्रों के बारे में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर स्टीकर लगाया जा रहा है और मतदाताओं को उनके मतदान केंद्र के बारे में जानकारी दिया जा रहा है।
साथ ही मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन एप, सी-विजिल एप, मतदान की प्रक्रिया आदि की जानकारी दिया जा रहा है एवं निर्भीक होकर मतदान करने के लिए अपील किया गया।