झुमरीतिलैया (कोडरमा)। नगर स्थित बाजार समिति में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग जाने से तकरीबन आधा दर्जन फल की दुकानों को नुकसान पहुंचा है। मिली जानकारी के अनुसार बाजार समिति के फल दुकानों के ऊपर रखे प्लास्टिक के कैरेट बिजली के तार के संपर्क में आ गया, जिससे शाॅर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। वहीं बाजार समिति में फलों का कचरा भी सूखा हुआ पड़ा था, जिससे देखते ही देखते आग फैल गई और कुछ ही देर में आग भयावाह रूप धारण कर लिया। हालांकि गनीमत यह रही कि समय रहते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया। इस हादसे में तकरीबन आधा दर्जन दुकानों को भारी नुकसान पंहुचा है।
बताते चलें कि बाजार समिति परिसर के अंदर अस्थाई फलों का दुकान बनाया गया है, जबकि बाहरी परिसर में कई स्थाई दुकानें भी संचालित होती है। इसके अलावा परिसर में ही फल व्यवसाईयों के द्वारा कचरा फेंका जाता है, जो भीषण गर्मी के कारण पूरी तरह से सूख चुका था। जैसे ही दुकानों के छत के ऊपर रखे प्लास्टिक के कैरेट बिजली के तार के संपर्क में आया, तेज हवाओं के कारण कैरेट में लगी आग धीरे-धीरे कचरों तक जा पहुंचा और बाजार समिति का पूरा परिसर आग की चपेट में आ गया। वहीं बाजार समिति के सचिव अभिषेक आनंद ने बताया कि फल व्यवसाईयों की लापरवाही के कारण यह आग लगी है। अगर फल व्यवसाई व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं करेंगे, तो उनकी दुकान भी रद्द की जाएगी।