कोडरमा। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित स्वीप कोषांग के माध्यम से मतदाता जागरुकता के लिए विविध गतिविधि आयोजित की जा रही हैं। इसी दौरान स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत पदाधिकारी और कर्मचारियों ने समाहरणालय सभागार में एकत्रित होकर गुब्बारे उड़ाकर अधिक से अधिक मतदान के लिए संदेश दिया।
आकर्षण का केन्द्र रहे गुब्बारों का झुंड
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अगुवाई में पदाधिकारी और कर्मचारियों सहित युवा मतदाताओं ने गुब्बारे आकाश में उड़ाए। गुब्बारे का झुंड आकर्षण का केन्द्र रहा। इस दौरान सभी ने नैतिक और विश्वास के साथ मतदान में भागीदार बनने का दृढ़ संकल्प लिया।
अपना मतदान अवश्य करें: जिला निर्वाचन पदाधिकारी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में हर वोट बहुमूल्य है, कोई मत बेकार न जाए। लोकतंत्र को मजबूत बनाकर देश के उत्थान में सभी भागीदार बनें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील किया कि आने वाले 20 मई 2024 दिन सोमवार को अपने-अपने मतदान केन्द्र पर जाएं और अपना बहुमूल्य वोट दें। चुनाव का पर्व देश का गर्व में अधिक से अधिक संख्या में अपने घर से निकले और अपना मतदान अवश्य करें।
नुक्कड़ नाटक कर मतदाताओं को नैतिक मतदान का दिया संदेश
युवा मतदाताओं के द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित नुक्कड़ नाटक किया गया और जिले के सभी मतदाताओं से मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान करने की अपील किया गया। साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के द्वारा नैतिक मतदान करने का शपथ दिलाया गया। मौके पर डीडीसी ऋतुराज, डीएसडब्लूओ शिप्रा सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी पिं्रस कुजूर, डीएसओ अविनाश पुरेंदु, डीडब्लूओ अभिषेक आनंद समेत कई पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।