खबर मन्त्र ब्यूरो
जमशेदपुर। अपने नाम, इतिहास एवं परंपरा को दोहराते हुए एक बार फिर से आकाश इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राओं ने ना सिर्फ जमशेदपुर शहर में बल्कि संपूर्ण राज्य में अपना कीर्तिमान स्थापित किया। ज्ञातव्य है कि आज 29 अप्रैल 2023 को जेईई मेन सत्र-2 की परीक्षा परिणाम घोषित हुई, जिसमे आकाश के छात्र -छात्राओं ने 32 प्रतिशत दर के अनुसार, शहर में सबसे अव्वल परिणाम प्रस्तुत करने में सफल रहे। इस परिणाम के पीछे संस्थान का रणनीतिक योजना सार्थक साबित हुआ।
श्री सौम्यजीत घोष जिन्हे आकाश जमशेदपुर केंद्र में तीन वर्ष के नियमित इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला लिया था, उन्होंने कुल 98.62 परसेंटाइल लाकर संस्थान में अच्छा स्थान प्राप्त किया है। वह पूरे तीन वर्ष एक बहुत ही सुसंगत छात्र रहे है और उसने अपनी सभी कक्षाओं और परीक्षणों को पूरी ईमानदारी से लिया है।
सौम्यजीत घोष की तरह ही कुमार शुभम बारिक, जो कि संस्थान में दूसरा स्थान प्राप्त किए हैं, ने एक वर्ष के नियमित इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला लिया था, उन्होनें भी 98.59 परसेंटाइल लाकर जमशेदपुर केंद्र में दूसरा स्थान प्राप्त किया। सौम्यजीत घोष आगे एक सफल कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं और इस लक्ष्य को प्राप्त करने स्वरूप उन्होंने जेईई एडवांस की तैयारी जोरों शोरों से शुरू कर दी है े हमें पूर्ण विश्वास है कि वह आने वाले महीने में आई आई टी की परीक्षा में अपनी कठिन परिश्रम से बहुत अच्छा परिणाम हासिल करेगा ।
जेईई मेन के परिणाम के अवसर पर संस्थान में एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सफल टॉप 10 छात्रों वह उनके अभिभावक मौजूद थे। कार्यक्रम में निदेशक राजेश प्रसाद जी, सह निदेशक रमन प्रसाद एवं शिक्षकगण ने छात्रों को उनके सफलता पर बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें मोटिवेशन एवं गाइडेंस दिया। उन्होंने कहा कि आकाश में हम गुणवत्ता युक्त कोचिंग देने में विश्वास रखते हैं और हमें यह बताते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि आकाशियन ने शहर में सबसे अधिक प्रतिशत से एग्जाम में सफलता हासिल की है े जमशेदपुर शाखा के 32% छात्रों ने जेईई मेन में सफल होकर आकाश जमशेदपुर शाखा का नाम ऊंचा कर दिया ।
आकाश जमशेदपुर के शीर्ष 10 छात्र
1. सौम्यजीत घोष : 98.62 प्रतिशत
2. कुमार शुभम बारिक : 98.59 प्रतिशत
3. प्रकाश कुमार : 97.99 प्रतिशत
4. रौनक कुमार त्रिपाठी : 97.78 प्रतिशत
5. इशिता पॉल : 95.64 प्रतिशत
6. निशांत कुमार : 95.64 प्रतिशत
7. सुजय रिद्धि : 95.53 प्रतिशत
8. अरमान अली : 95.36 प्रतिशत
9. शिवम पांडेय : 93.90 प्रतिशत