WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रांची रेलवे स्टेशन से शराब के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में अंकित आनंद और अमित कुमार शामिल है। दोनों बिहार के खगड़िया के रहनेवाले है। इनके पास से 24 शराब की बोतल बरामद की गई है। बरामद शराब का बाजार मूल्य 17 हजार 700 रुपये है।
गुरुवार को आरपीएफ ने बताया कि ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ फ्लाइंग टीम और अपराध शाखा ने रांची रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की। चेकिंग के दौरान दो लोगों को संदिग्ध अवस्था में खड़े देखा। उन्हें हिरासत में लेकर उनके बैग की जांच की । इस दौरान शराब बरामद किया गया।