रांची। अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू रोड स्थित पावर हाउस के पास सड़क दुघर्टना में एक युवक की मौत हो गयी। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने साढ़े चार बजे से साढ़े छह बजे तक लगभग तीन घंटे से शव के साथ सड़क जाम किये हुए है। इससे हरमू रोड पूरी तरह जाम हो गया है। सहजानंद चौक के पास बैरिकेटिंग कर दी गयी है। वाहनों को दूसरे रास्ते से डायवर्ट किया जा रहा है। आक्रोशित लोग मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर सड़क को जाम किये हुए है। मृतक की शिनाख्त आर्यन उर्फ गोलू उर्फ शबाब के रुप में हुई है।
जानकारी के अनुसार एक ऑटो के टक्कर से बाइक सवार आर्यन गिर गया। इसी दौरान लोकसभा चुनाव ड्यूटी में जा रही गौतम यान नाम की बस की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। इस घटना के बाद हरमू रोड में जाम की स्थिति बनी हुई है। खबर लिखे जाने तक आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया हुआ है। घटनास्थल पर काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। डीएसपी हटिया पीके मिश्रा सहित कई थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराने का प्रयास कर रहे है।