जमशेदपुर। जिले के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के बोड़ाम के हाट टोला मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। कल्पना ने भारी बारिश के बीच लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र से राज्य के विकास के लिए एक लाख 36 हजार करोड़ रुपये की मांग की तो साजिश के तहत हेमंत बाबू को जेल में डाल दिया।
कल्पना ने कहा कि भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में देश की जनता को झूठ बोलने के सिवा कुछ नहीं किया। जनता से जो भी वादा किया उसे आज तक पूरा नहीं किया। क्षेत्र का सांसद कहां रहता है जनता को यह भी मालूम नहीं है। राज्य के आदिवासी मूलवासियों का विकास करने वाले हेमंत बाबू की सरकार ने 26 लाख लोगों को पेंशन, राशन से जोड़ने एवं 15000 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया।
कल्पना ने कहा कि चुनावी मौसम है। भारी बारिश के बावजूद दूर-दराज से आए हमारी जनता ने मन बना लिया है कि इस बार इंडी गठबंधन की सरकार को देश में लाकर भाजपा की कुर्सी को हिलाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि हेमंत बाबू ने राज्य की महिलाओं को पेंशन से जोड़कर सशक्त बनाने का काम किया है। इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी तभी जेल का ताला टूटेगा और हेमंत बाबू बाहर आएंगे।
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड के बेटे हेमंत बाबू राज्य की जनता को उसका हक का दिलाने का काम कर रहे थे, जिन्हें भाजपाइयों ने साजिश के तहत जेल में डाल दिया। हेमंत बाबू ने छोटे भाई समीर बाबू को जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाकर भेजा है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि समीर मोहंती को अपनी आवाज बनाकर दिल्ली भेजने का काम करेंगे।