गुमला । डायन-बिसाही अंधविश्वास को लेकर सावित्रि देवी की हत्या का मामला सुलझ गया है। इस संबंध में घाघरा पुलिस ने डुको गांव के ही दो आरोपितों लोहरा गोप और मतीराम गोप को गिरफ्तार कर गुमला जेल भेज दिया। मती राम गोप ने पुलिस को बताया कि चार साल पूर्व उनके यहां एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। कुछ दिन बात एक पशु भी मर गया। उनलोगों को लगता था कि सावित्री देवी ने ही काला जादू कर दोनो को मरवा दिया। इस बात को लेकर सावित्री देवी के साथ मारपीट भी हुई थी। मामले को लेकर गांव में पंचायती बैठक भी हुई। सावित्री देवी ने घाघरा थाना में एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। सोमवार को दोनों आरोपित गांव के ही पंचायत सचिवालय में बैठे हुए थे। इसी बीच सावित्री देवी के पति सीताराम मवेश लेकर चराने जा रहा था। इसे देख दोनो ने अंदाजा लगा लिया कि सावित्री घर में अकेली होगी। और दोनो ने घर में घुस कर टांगी से मार कर सावित्री देवी की हत्या कर दी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राम कुमार लाल गुप्ता और बीडीओ दिनेश कुमार बुधवार को डुको गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और पारिवारिक स्थिति की जानकारी ली। सावित्री देवी की डायन बिसाही के मामले में हत्या कर दी गई थी । उसी संदर्भ में सचिव द्वारा मृतक के पति सीताराम महतो एवं उनके परिजनों से मुलाकात की गई तथा उनका हाल-चाल जाना गया । मृतक के परिजनों के द्वारा सचिव को बताया गया कि सरकार के द्वारा उन्हें राशन मुहैया कराया जाता है तथा वृद्धा पेंशन भी उन्हें मिलता है।