WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। शहर के बेड़ो थाना क्षेत्र अंतर्गत बोदा गांव में मिट्टी खुदाई के दौरान हुए हादसे में शनिवार को दो की मौत हो गई। मृतकों में बरती उरांव (34) और सोमेश्वरी कुमारी (23) हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मिट्टी की कटाई के दौरान जमीन धंस गई, जिसमें चार लोग दब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। सूचना पर बेड़ो बीडीओ, सीओ और बेड़ो थाना प्रभारी भी जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे और मिट्टी के अंदर दबे दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला लेकिन दो की मौत हो गई।
डीएसपी अखिल नीतीश कुजूर ने बताया कि मिट्टी खुदाई के दौरान हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है।