कोडरमा। जिला परिषद संघ, झारखण्ड के अध्यक्ष जाॅयस बेसरा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल में कोडरमा जिप अध्यक्ष रामधन यादव, उमेश प्रसाद मेहता, शारदा सिंह, देवनारायण यादव शामिल थे। वहीं कोडरमा जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से कोडरमा जिले में लंबित योजनाओं और विकास योजनाओं को लेकर वार्ता हुई, साथ ही जिला परिषद के जनकल्याणकारी योजनाओं में विभागीय स्तर से आ रही तकनीकी समस्याओं को दूर करने की मांग की गई।
वहीं सीएम ने मांगो पर गंभीरता से समस्या का समाधान कराने का आश्वाशन दिया है। वहीं उन्होंने बताया कि प्रदेश जिला परिषद अध्यक्ष संघ ने सीएम से डीआरडीए कर्मियों के जिला परिषद में समायोजन का फार्मूला न्यायसंगत नही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निकाले गए संकल्प में कई विसंगती है। जिसमें सरकार स्तर से प्रावधान करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि डीआरडीए कर्मियों को दूसरे राज्यों में जिला परिषद में विलय हुआ है और राज्य सरकार कर्मी के रूप में समायोजन किया गया। लेकिन झारखण्ड में नजरअंदाज किया गया है।
प्रदेश जिला परिषद संघ ने सीएम से मिलकर केंद्र प्रायोजित डीआरडीए प्रशासन योजना बंद होने के उपरांत ग्रामीण विकास विभाग के संकल्प पत्र 11/01/2021/2078 में झारखण्ड पंचायती राज्य अधिनियम की धारा 77(ख) का पूर्ण रूप से अनुपालन नही करने और विसंगतियों को अविलंब दूर करने की मांग की है। वहीं सीएम ने संघ के आवेदन पर शीघ्र ही सकारात्मक पहल करने की बात कही है।