झुमरीतिलैया (कोडरमा)। बकरीद पर्व को लेकर शनिवार को तिलैया थाना परिसर में थाना प्रभारी विनय कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी। बैठक में थाना प्रभारी श्री कुमार ने समिति सदस्यों से कहा कि पर्व में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी व्यक्तियों की सहभागिता काफी महत्वपूर्ण है।
क्षेत्र में कहीं से किसी प्रकार की कोई हिंसक या अप्रिय घटना ना हो इसके लिए सभी लोगों का सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगड़ने का अगर कोई असामाजिक तत्वों द्वारा प्रयास किया गया तो प्रशासन ऐसे तत्वों के साथ सख्ती से पेश आएगी। वहीं समिति सदस्यों ने कहा कि बैठक में नगर परिषद, बिजली विभाग एवं अंचल कार्यालय के भी लोग उपस्थित हो, ताकि शांति समिति की बैठक और भी अच्छी तरह से हो और हर तरह की समस्याओं से अवगत कराया जा सके। वहीं निवर्तमान वार्ड पार्षद बालगोबिन मोदी, शमीम आलम ने भी अपने सुझाव देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए रखने की जरूरत है।
मौके पर अरविंद मोदी, अरशद खान, हाजी गुलाम जिलानी, घनश्याम तूरी, सलीम अहमद, इकबाल खा, मो. अमीन सिद्की, गुलाम सरवर, मो सुहैल, मो इजराइल, सद्दाम के अलावा तिलैया थाना के कई सहायक व अवर निरीक्षक एवं शहर के कई प्रबुद्धजन मौजूद थे।