डोमचांच (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत बगड़ो-पिपचो मार्ग के रघुनियाडीह में एक आर्टिगा कार ने ओमनी वाहन समेत दो मोटरसाइकिल व एक स्कूटी को अपने चपेट में ले लिया। जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घायल युवक की पहचान राकेश मोदी डोमचांच ढाब रोड निवासी के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार रघुनियाडीह स्थित एक दुकान में सामानों की डिलीवरी देने के लिए ओमनी चला रहे सूरज कुमार पिता स्व. गंगाधर प्रसाद मोदी नावाडीह निवासी दुकान पर समान खाली कर रहा था और वह पानी पीने होटल चला गया। ओमनी के पीछे एक पल्सर और एक ग्लैमर मोटरसाइकिल था और ओमनी के आगे एक स्कूटी पर युवक था, तभी एक आर्टिगा कार जे.एच.02बी.सी./3044 अत्यधिक तेज गति से पहले ओमनी के पीछे खड़ी दो मोटरसाइकिल में टक्कर मारा, उसके बाद ओमनी में और फिर स्कूटी में टक्कर मारा, जिससे स्कूटी पर सवार राकेश मोदी कालीमंडा निवासी घायल हो गया।
वहीं घटना की सूचना पाकर डोमचांच थाना पुलिस घटना स्थल पर पंहुचकर आर्टिगा वाहन को जप्त कर थाने ले आयी। घटना को लेकर थाना पुलिस अग्रेत्तर कार्यवाई कर रही है।