रांची। लोअर बाजार थाना की पुलिस ने छिनैती गिरोह के दो शातिर अपराधियों सहित एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में चोरी के जेवर खरीदने वाले दुकानदार अश्वनी प्रकाश गुप्ता, मोहम्मद उमर और मोहम्मद प्रिंस शामिल हैं। इनके पास से गलाया हुआ सोना 16.40 ग्राम, सोना चेक करने वाला पत्थर, 11 हजार नकदी, कपड़ा और बाइक बरामद किया गया है।
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गत पांच जून को रातू रोड निवासी मनोज कुमार सिंह की पत्नी गीता सिंह सेंटेविटा अस्पताल के पीछे से जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने इनके गले से सोने का चेन छीन कर भाग गए। अनुसंधान के कम में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की गई।
अनुसंधान के दौरान यह बात प्रकाश में आई कि अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के लिए जिस बाइक का उपयोग किया है वह बाइक को पथलकूदवा से चोरी हुई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। दोनों से पूछताछ के आधार सोने की चेन खरीदने वाले अश्वनि प्रकाश गुप्ता के फिरायालाल चौक स्थित दुकान से गलाया हुआ सोना बरामद किया गया। दुकानदार ने भी स्वीकारोक्ति में चेन खरीदने की बात को स्वीकार की। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मोहम्मद उमर और मोहम्मद प्रिंस के खिलाफ पूर्व से कई मामले दर्ज हैं।