गिरिडीह । जिले के देवरी थाना क्षेत्र के चतरो गांव निवासी ग्रामीण चिकित्सक डॉ लक्ष्मण दास के पुत्र पवन दास के अपहरणकांड में शामिल छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, उनमें इस गिरोह का सरगना देवरी थाना क्षेत्र के कोसोंगोदोदिघी गांव निवासी संजय पासवान भी शामिल है। अन्य पांचों में संजय राम, महेश कुमार वर्मा, सद्दाम अंसारी, राजकुमार वर्मा और मो मुजफ्फर शामिलहैं।
इन सभी आरोपितों के पास से पुलिस ने एक लोडेड देसी पिस्टल के साथ तीन कारतूस, अपहरण में इस्तेमाल की गई कार, अपहृत युवक पवन कुमार दास की बाइक के साथ कुल चार बाइक, छह मोबाइल फोन सेट बरामद किए हैं। गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने गुरुवार पत्रकारों को जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि 13 जून 2024 को देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चतरो निवासी डॉ लक्ष्मण दास के पुत्र पवन दास का अपहरण कर लिया गया था। वह उस वक्त अपनी दुकान से घर लौट रहे थे। डॉ लक्ष्मण दास की लिखित शिकायत पर देवरी थाना में 13 जून 2024 को कांड सं-40/24 दर्ज किया गया। इसके बाद एसडीपीओ खोरीमहुआ नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
गुप्त सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस टीम ने तेजी से काम करते हुए 12 घंटे के भीतर अपहृत पवन कुमार दास को मोटरसाईकिल सहित बिरनी के पेशम जंगल से सकुशल बरामद कर लिया। अपहरण में इस्तेमाल की गई कार भी पुलिस ने बरामद कर ली। इसके बाद अनुसंधान के क्रम में लगातार छापेमारी कर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से घटना में लिप्त सभी अपराधकर्मियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार सभी आरोपितों ने अपहरण में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। अभियुक्तों के निशानदेही पर ही घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किए गए। रेकी के लिए इस्तेमाल की गई तीन बाइक भी बरामद किए गए।