रांची/डेस्क: स्वर्ण व्यवसयी संघ डीपी ज्वैलर्स में लूट कांड के विरोध में आज, शनिवार को अपनी दुकानें बंद रखेंगे। 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नही हुई तो सभी जेवर व्यवसायी आंदोलन तेज करेंगे। आज अल्बर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक तक विरोध में व्यवसायी पैदल मार्च करेंगे।
बता दें कि जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक के पास स्थित डीपी ज्वेलर्स में अपराधियों ने एक करोड़ 40 लाख रुपये के जेवरात और तीन लाख रुपये नगद लूटकर फरार हो गए। इस दौरान जेवर दुकान के मालिक ओम वर्मा को लूट के दौरान अपराधियों ने गोली मार दी। ओम वर्मा का इलाज रांची के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। हालांकि वह खतरे से बाहर है। पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। चार से पांच की संख्या में पहुंचे अपराधी दुकान के अंदर घुसते ही मलिक ओम वर्मा और दूसरे कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया गया और फिर लूट की घटना को अंजाम दिया । लगभग 10 मिनट तक चार बड़े-बड़े बैग में अपराधियों ने सारे जेवरात और नगद पैसे लूटकर बाहर निकले और पैदल ही बिरसा चौक की तरफ फरार हो गए।
हटिया डीएसपी पीके मिश्रा ने बताया किलूट की वारदात के बाद मौके पर पहुंचे हटिया डीएसपी पीके मिश्रा ने बताया कि अपराधियों का सुराग मिल गया है। कुछ सामान अपराधी रास्ते में छोड़कर भी भागे हैं जिसे बरामद किया गया है। पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।