रामगढ़ । रामगढ़ के गोला प्रखंड स्थित आदिती नर्सिंग होम और वरदान हॉस्पिटल में ताला लग गया। डीसी चंदन कुमार ने इन दोनों अस्पतालों का लाइसेंस रद्द कर दिया है। 14 जून 2024 को इन दोनों अस्पतालों में जांच की गई थी और वहां भारी अनियमितता मिली थी। यहां तक की इन अस्पतालों में कोई चिकित्सक भी मौजूद नहीं था। राज्य स्तर से प्राप्त निरीक्षण प्रतिवेदन में की गई अनुशंसा के आलोक में डीसी चंदन कुमार ने यह कार्रवाई की है । इसके अलावा बीएम सेवा सदन अस्पताल को भी भारी झटका लगा है। इस अस्पताल को एक सप्ताह के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। अस्पताल प्रबंधन को 10000 रुपए का आर्थिक दंड लगाया गया है।
सभी अस्पताल संचालकों को दी गई चेतावनी
डीसी चंदन कुमार ने जिले के सभी अस्पताल संचालकों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि चिकित्सक की उपस्थिति, योग्य स्टाफ, मेडिकल रिकॉर्ड का सही रख-रखाव, जैविक कचरे, फायर एनओसी से संबंधित प्रोटोकोल का अनुपालन अनिवार्य रूप से करें। डीसी ने कहा है कि चिकित्सीय संस्थानों के संचालन के लिए निर्धारित दिशा निर्देशों व नियमों का अनुपालन सुनिश्चित नहीं करने वाले स्वास्थ्य संस्थानों पर कार्रवाई की जायेगी।