कोडरमा। राजद टीम सोमवार को बीते दिनों होटल संचालक समेत कर्मी की डबल मर्डर मामले के पीड़ित परिवार से मुलाकात की। राजद नेताओं ने परिवार को इस दुःख की घड़ी में हरसंभव मदद दिलाने का भरोशा दिलाया। वहीं उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ राजद हमेशा खड़ी है। बतादें की बीते दिनों होटल संचालक नसीम एराकी और अंजार आलम की बेहरमी से गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, मृतक जलवाबाद के रहने वाले थे। दोनों मृतक परिवार के एम मात्र कमाऊ सदस्य थे। वहीं नसीम और अंजार की मौत के बाद परिवार पूरी तरह से बिखर गया। वहीं राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव की टीम ने जलवाबाद स्थित दोनों मृतक के परिजन को आर्थिक मदद सौंपी।
वहीं राजद नेता की टीम ने कानूनी मामले में भी हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार स्तर से मृतकों को मुआवजा को लेकर प्रक्रिया आगे बढ़ रही है, जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री के समक्ष भी बात रखी जायेगी। मौके पर राजद टीम के शिवपूजन यादव, घनश्याम तुरी, रघुनाथ दास, विजय यादव, महेश यादव, शमशेर आलम, मो. जसीम, शाहनवाज राजा, रियाजुद्दीन आलम, मो. मन्नान खान, अजहरुद्दीन समेत पीड़ित परिवार के सदस्य व जलवाबाद निवासी कई लोग मौजूद थे।