रामगढ़। रोटरी रामगढ़ सेंट्रल के तत्वावधान में डॉक्टर्स डे और सीए डे को लेकर पंचवटी अपार्टमेंट के सभागार में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में 45 यूनिट रक्त संग्रह हुआ।
मौके पर क्लब के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने रक्तदान के महत्व को बताया और उपस्थित लोगों से समय-समय पर रक्त दान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मानव कल्याण के लिए रक्तदान सबसे बहुमूल्य कार्य है। आपका थोड़ा सा सहयोग किसी की जिंदगी बचा सकता है। आज के समय में हर व्यक्ति को कभी ना कभी खून की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में सिर्फ डोनर ही उनकी जरूरत को पूरा कर सकता है। वही, क्लब के सचिव पीयूष बंसल ने सहित क्लब के कई सदस्यों ने रक्तदान किया। साथ ही पंचवटी हाउसिंग सोसाइटी के कई लोगों ने भी रक्त दान किया। शिविर को सफल बनाने में पंचवटी कमेटी के अध्यक्ष, सचिव सहित कई सदस्यों का सहयोग मिला।
कई डॉक्टर और सीए को किया गया सम्मानित
डॉक्टर्स डे और सीए डे पर रोटरी रामगढ़ सेंट्रल ने कई डॉक्टर और सीए को सम्मानित किया। शिविर में उपस्थित शहर के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ शरद जैन, डॉ एनडी सहाय, डॉ अनूप सिन्हा, डॉ सौम्या जैन, डॉ इंदिरा प्रसाद, डॉ रेणु सिन्हा और सीए विकास बंसल को समाज में उनके योगदान के लिए प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।