चंदवारा (कोडरमा)। तिलैया डैम ओपी क्षेत्र अंतर्गत कांटी में एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं मृतका की पहचान 29 वर्षीय सरिता देवी पति राजीव साव उर्फ राजेश के रूप में हुई है। इस मामले में मृतका के पिता बैजनाथ साव निवासी भराजी थाना टाटी झरिया हजारीबाग ने तिलैया डैम ओपी में आवेदन देकर ससुरालवालों पर गला दबाकर दहेज की खातिर हत्या करने का आरोप लगाया है।
आवेदन में उन्होंने कहा है कि अपनी बेटी की शादी 28 अप्रैल 2012 को हिंदू रीति रिवाज से कांटी निवासी राजीव साव के साथ की थी। शादी के बाद से ससुरालवालों ने उनकी बेटी को दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ित व मारपीट किया जाता था, इसको लेकर कई बार समझौता भी हुआ है, इसके बावजूद बेटी के साथ मारपीट जारी रहा। आवेदन में उन्होंने बेटी के पति राजीव साव के अलावा संतोष साव पिता स्व. कारू साव, सास मसोमात शांति, मालती देवी पति संतोष साव, अंजू कुमारी पिता संतोष साव को आरोपी बनाते हुए सरिता की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना के बाद ससुराल वाले फरार बताये जाते हैं। हालांकि मृतका के पति राजीव साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।