झुमरीतिलैया (कोडरमा)। झारखंड प्रजापति महासंघ जिला इकाई के पदाधिकारी व सदस्यों के द्वारा सोमवार को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी से चाराडीह स्थित आवास पर मुलाकात की गई। इस दौरान उन्हें महासंघ की तरफ से प्रचंड जीत एवं कैबिनेट मंत्री बनने पर श्रीमद् भागवत गीता पुस्तक और गुलदस्ता देकर बधाई और शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान महासंघ के द्वारा झारखंड विधानसभा चुनाव के पांच सीटों पर दावेदारी पेश की गई। वहीं महासंघ ने कोडरमा लोकसभा के सभी विधानसभा में समाज के लोगों को सांसद प्रतिनिधि के रूप में प्राथमिकता देने की मांग की।
मौके पर भुवनेश्वर पंडित, विजय कुमार पंडित, डाॅ. नरेश कुमार पंडित, डाॅ. पी कुमार, महावीर कुमार, नरेंद्र पंडित, हरि पंडित, अजित आजाद, सिद्धि प्रसाद, प्रकाश पंडित, राजू पंडित, केदार कुमार, किशोर पंडित, रविंद्र पंडित, बोधी पंडित, सीता राम पंडित, काशी पंडित, अजित पंडित समेत अन्य लोग मौजूद थे।