WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
सतगावां (कोडरमा)। कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना उन्नति का पहिया के तहत राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय बासोडीह परिसर में सोमवार को विभिन्न 8 सरकारी विद्यालयों में कक्षा आठ में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के बीच साईकिल का वितरण किया गया। जिसमें उ.म. विद्यालय दोनैया, उ.म. विद्यालय कोठियार, उ.म. विद्यालय खवासडीह, उ.म. विद्यालय अंगार, म.वि. समयडीह, उ.म. विद्यालय जमटोटो, उ.म. विद्यालय डुमरी तथा उ.म. विद्यालय कोठियार के नावाडीह टोला के कुल 192 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साईकिल का वितरण किया गया। मौके पर प्रखंड प्रमुख ललिता देवी, बीपीओ अशोक कुमार, बीरेंद्र प्रसाद यादव, संतोष कुमार, कपिलदेव यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।