कोडरमा। जीआरपी ने विभिन्न ब्रांडों के अंग्रेजी शराब के साथ दो युवक को पकड़ा। इस संबंध में जानकारी देते हुए रेल थाना प्रभारी उपेंद्र पासवान ने बताया कि गस्ती के दौरान सोमवार को पूर्वाह्न 11ः40 बजे प्लेटफाॅर्म संख्या चार ओवर ब्रिज पुल के नीचे संदिग्ध हालत में प्लास्टिक बैग के साथ खड़े से दो युवकों से पूछताछ की गई।
पूछताछ के क्रम में तलाशी के दौरान युवक के पास रखे प्लास्टिक बैग से विभिन्न ब्रांडों के दर्जनों अंग्रेजी शराब बरामद किए। इसमें पकड़े गए युवक 35 वर्षीय अंपु कुमार पिता जयराम कुमार थाना झरिया जिला धनबाद निवासी के पास रखे थैले से 7 पीस गाॅडफादर कैन बियर, 3 पीस फुल बोतल व एक हाफ इंपिरियल ब्लू तथा 35 वर्षीय राजू कुमार के पास से गाॅडफादर का 12 पीस कैन बियर, राॅयल स्टैग का फुल एक बोतल तथा तीन पीस इंपिरियल ब्लू शराब बरामद की गई। जिसकी कीमत करीब 8,260 रुपए आंकी गई है।
वहीं जीआरपी ने जप्त शराब को उत्पाद विभाग के हवाले करते हुए आरोपी को रेल न्यायालय धनबाद भेज दिया गया। गस्ती के दौरान थाना प्रभारी श्री पासवान के अलावा आरक्षी शैलेश कुमार, सुनीता पासवान आदि मौजूद थे।