कोडरमा। तिलैया थाना क्षेत्र के बिशुनपुर रोड निवासी मनीष सिंह की हत्या को एक सप्ताह बीत गए। मंगलवार तक पुलिस इस निष्कर्ष पर भी नहीं पहुंच सकी है की हत्या की असली वजह क्या थी। किन लोगों ने वारदात को अंजाम दिया। ठोस सुराग हाथ नहीं लगने की वजह से पुलिस की सारी उम्मीद अब सीसीटीवी के फुटेज पर ही टिक कर रह गई है। स्थानीय लोगों का आक्रोश और जनप्रतिनिधियों के दबाव को लेकर भले ही पुलिस ने एक आरोपी ब्रजेश साव को गिरफ्तार किया है, लेकिन पुलिस का दावा है कि मनीष की हत्या नहीं बल्कि महज एक दुर्घटना है।
अब तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह तय होगा कि यह हत्या है या दुर्घटना? बताते चले मृतक मनीष की पत्नी ने घटना को लेकर ब्रजेश साव को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इधर मृतक के परिजनों ने कहा कि घटना को बीते एक सप्ताह हो गया, और अब तक आरोपी को थाने में ही रखा गया है। परिजनों का कहना है कि घटनास्थल की ओर जाने वाले मार्ग में लगे सीसीटीवी के कई फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराया गया, पर अब तक कोई नतीजा निकल कर सामने नहीं आया। कोडरमा विधायक डाॅ नीरा यादव व बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने पुलिस को हत्या में शामिल हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तार कर परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की।
इधर घटना को लेकर पुलिस अब तक कोई ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है। फिलहाल एक स्प्ताह बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस की इस निष्क्रियता को लेकर मृतक के परिजनों में नाराजगी है।