नई दिल्ली। देश में यात्री वाहनों (पीवी) की थोक बिक्री जून महीने में सालाना आधार पर तीन फीसदी बढ़कर 3,37,757 इकाई पर पहुंच गई है। पिछले साल जून में यात्री वाहनों की थोक बिक्री 3,27,788 इकाई रही थी।
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि जून महीने में यात्री वाहनों की थोक बिक्री तीन फीसदी बढ़कर 3,37,757 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल जून 2023 में यात्री वाहनों की थोक बिक्री 3,27,788 इकाई रही थी। आंकड़ों के मुताबिक जून महीने दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 21 फीसदी बढ़कर 16,14,154 इकाई रही है, जबकि जून 2023 में यह 13,30,826 इकाई रही थी। सियाम के मुताबिक तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री पिछले इस साल जून में 12 फीसदी बढ़कर 59,544 इकाई हो गई, जबकि जून 2023 में यह 53,025 इकाई रही थी।
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) एक गैर-लाभकारी शीर्ष राष्ट्रीय निकाय है। ये देश में सभी प्रमुख वाहन और वाहन इंजन निर्माताओं का प्रतिनिधित्व करता है।