कोडरमा। जिलेवासियों को ब्लड की कमी न हो इसके लिए सदर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ. रंजीत कुमार ने ब्लड बैंक में आवश्यकतानुसार ब्लड की सूनिश्चित्ता के लिए कार्यरत कर्मियों को निदेशित किया है कि सदर अस्पताल में ब्लड की कमी न हो, इसके लिए समय समय पर ब्लड डोनेशन कैंम्प लगाकर ज्यादा से ज्यादा ब्लड संग्रह कर स्टाॅक में रखें। वहीं उन्होंने जिलेवासियों से ब्लड डोनेट करने की अपील की है। वहीं उन्होंने कहा सदर अस्पताल में गंभीर बीमारी से ग्रसित रोगियों एवं बिरहोर परिवार को फ्री में ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा है। ब्लड बैंक में शुक्रवार तक अलग-अलग ग्रुप के कुल 149 यूनिट ब्लड उपलब्ध है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में बी पाॅजीटिव का 42 यूनिट, ए निगेटिव का 4 यूनिट, एबी पाॅजिटिव 8 यूनिट, ए पाॅजीटिव का 29 यूनिट और ओ-पाॅजीटिव का 66 यूनिट ब्लड उपलब्ध है। इसकी जानकारी लैब टेक्निशियन मो. जफर इक्बाल ने दी।