मरकच्चो (कोडरमा)। झारखण्ड प्रदेश संस्कृत शिक्षक महासंघ एवं मदरसा शिक्षक संघ के राज्य स्तरीय प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को संयुक्त रूप से झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के मंत्री बैद्यनाथ राम के आवास पर जाकर उन्हें मंत्री बनने पर पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दिए।
झारखण्ड राज्य में प्रस्वीकृति प्राप्त 36 संस्कृत विद्यालय एवं 46 मदरसा को बिहार के तर्ज पर वेतन मद में अनुदान देने की मांग की गई। बिहार राज्य प्रस्वीकृति नियमावली 1976 एवं मदरसा प्रस्वीकृति नियमावली 1980 के नियमावली में प्रावधान है कि प्रस्वीध्ति के बाद संस्थान में कार्यरत कर्मियों को राज्य सरकार वेतन मद में अनुदान देगी।
वही मंत्री ने मांगों को पूरा करने हेतु सकारात्मक आश्वासन दिया। वहीं प्रतिनिधि मंडल में मनु कुमार पाण्डेय, भागीरथ प्रसाद राम, मो मुस्तफा कासमी, अब्दुल वहाब, गुंजन कुमार, मो सेराज, मो शाबिर हुसैन, मो साजीदुल्लह, मो. फहीम मौजूद थे।