कोडरमा। झुमरीतिलैया स्थित आश्रम रोड निवासी शम्भू सिंह के आवासीय परिसर में मृतक मनीष की हत्या के उद्भेदन को ले एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता में जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, उमेश सिंह, मनोज सिंह पिंकू, भगीरथ पासवान, राजू यादव सहित कई लोग उपस्थित हुए। वहीं पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा आश्रम रोड शहर का एक शांतिप्रिय इलाका है। इस इलाके में दिन दहाड़े इस प्रकार से हत्या हो जाने से यहां रहने वाले लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है।
वहीं मनीष सिंह के परिवार वालों का कहना है कि पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है। हत्या के नौवें दिन तक प्रशासन के द्वारा आज तक कोई कार्यवाई नहीं की गई है। ऐसी स्थिति में मृतक को न्याय दिलाने के लिए हमसब को सड़क पर उतरकर आंदोलन करना पड़ेगा। वहीं रामधन यादव के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल एसपी से भेंट कर इस मामले पर बात करेगा।
मौके पर अंकुर सिंह, अंकित सिंह, ओमकार पांडेय, मनोज सिंह, अरुण सिंह, कवि कुमार, गौरव सिंह, चरणजीत सिंह, अंशु सिंह, छोटू सिंह, अन्नू यादव, कुणाल कुमार ,राहुल कुमार, गौरव कुमार, रवि सिंह, सन्नी यादव, बिट्टू सिंह, मारुति खान, मनीष सिंह रिषु कुमार आदि मौजूद थे।