रांची। मोहर्रम का चंदा नहीं देने पर कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित सुनैना बैंक्वेट हॉल के मैनेजर को गोली मारने की धमकी दी गयी है।
इस संबंध में मैनेजर हेमंत झा ने सोमवार देर रात कांके थाना में शिकायत दर्ज करायी है। दर्ज कराये गये शिकायत में मैनेजर ने कहा है कि सोमवार की रात बैंक्वेट हॉल में एक व्यक्ति अंदर आया और मुझसे कहा मोहर्रम का चंदा दो। जब मैंने कहा कि कल दूंगा तो उसने मुझसे कहा कि देख लो फिर क्या होगा। तो मैं उससे पूछा कि क्या देख ले तो उसने कहा कि तुम्हरे यहां फंक्शन चलता है ना जी तोड़ फोड़ करा देंगे, देख लेंगे तुमलोग को। चंदा नहीं देना बहुत भारी पड़ेगा। फंक्शन में लेडीज लोग का गहना भी रहता है, सब गायब हो जायेगा। दोबारा आयेंगे तो गोली बंदुक के साथ आयेंगे, तब मत बोलना छोड़ दीजिए। याद रखना एक दो गोली तो मारकर ही जायेंगे। तुमलोग का इतना औकात हम आये चंदा लेने और तुमलोग चंदा नहीं देगा।
कांके थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा ने मंगलवार को बताया कि देर रात शिकायत दर्ज कराई गई है ।पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बैंक्विट हॉल का सीसीटीवी फुटेज भी खाना जा रहा है दोषियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।