पश्चिमी सिंहभूम। जिले के नक्सल प्रभावित जराइकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत सारंडा के घने जंगलों में बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई है। सारंडा के जंगली क्षेत्र में झारखंड पुलिस, झारखंड जगुआर और कोबरा बटालियन के जवान अभियान चला रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों से जवानों का आमना-सामना हो गया। इस मुठभेड़ में भारी मात्रा में गोला और बारूद बरामद किया गया है।
बताया जाता है कि एक करोड़ के इनामी नक्सली पतिराम मांझी उर्फ अनल दा के दस्ते के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल कर फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
उल्लेखनीय है कि जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्र पाथरबासा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान 14 जुलाई को सुरक्षा बलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। नक्सलियों का समूह खुद को कमजोर देख पीछे हट गया। साथ ही जंगल व अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला था। मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान के दौरान पाथरबासा जंगल में ही सुरक्षा बलों को नक्सलियों का अस्थायी कैम्प भी मिला था। बरसात का फायदा उठाकर नक्सली अपने आप को सुरक्षित जगह पर स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।