पलामू। जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डालटनगंज-पांकी मुख्य पथ पर कुंदरी हादसे में बस फूंकने एवं चालक की पिटायी करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने की मांग पलामू जिला ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को एक प्रेस बयान में कहा कि डालटनगंज से पांकी जाने के क्रम में जेपीएस यात्री बस कुंदरी में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें कुछ यात्रियों की मौत हो गयी। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन इस पर गहरा दुख व्यक्त करता है। इस दुःखद घटना के लिए एसोसिएशन शोक संतप्त है।
रूद्र प्रताप ने कहा है कि दुख की इस घड़ी में कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा जेपीएस यात्री बस को जबरदस्ती पकड़कर आग के हवाले कर दिया गया। चालक को पीट पीटकर अधमरा कर दिया गया। चालक अपनी किस्मत से लड़ते हुए अस्पताल में दिन गिन रहा है।
उन्हाेंने कहा कि पलामू समेत अन्य जगहों पर दुर्घटनाएं तो आए दिन सड़क पर होती रहती है। परंतू ऐसे असमाजिक तत्वों द्वारा किए गए जघन्य अपराध के लिए प्रशासनिक कार्रवाई
होनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति ना हो। कुंदरी बस स्टैंड में 15 जुलाई सोमवार दोपहर दो बजे एक यात्री बस और टेम्पो में जोरदार टक्कर हो गयी थी। टक्कर के क्रम में टेम्पो सवार एक युवक बस में फंस गया था। बस उसे घसीटते हुए एक किलोमीटर दूर तक ले गयी थी। इस क्रम में युवक का शव क्षत विक्षत हो गया था। भागने के क्रम में बस वन विभाग के चेकनाका को भी तोड़ डाली थी। घटना के बाद गुस्सायी भीड़ ने जहां बस में आग लगा दी थी, वहीं उसके चालक को पीट पीटकर अधमरा कर दिया था।
इस घटना में सोमवार देर रात गंभीर रूप से जख्मी ऑटो सवार लोइंगा पाटन के विजय भुइयां ने एमआरएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस तरह उपरोक्त हादसे में ऑटो सवार दो यात्रियों की अबतक मौत हो गयी है। बस चालक समेत दो का इलाज किया जा रहा है। चालक और एक महिला यात्री को रांची रिम्स भेजा गया है।