नवादा। नवादा जिले के रजौली थानाक्षेत्र के जमुंदहा जंगल से मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर शराब कारोबारी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया ।जिसमें 160 लीटर देसी महुआ शराब और लगभग 29 लीटर विदेशी शराब के साथ चार कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही शराब का अवैध परिवहन में शामिल चार बाइक को भी जप्त कर थाने लाई गई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि जमुदहा के जंगली रास्तों से देसी विदेशी शराब की तस्करी शराब माफियाओं के द्वारा की जा रही है। सूचना के आलोक में पीएसआई रौशन कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस बल के जवानों के साथ उक्त जंगल में छापेमारी अभियान चलाया गया।छापेमारी के दौरान गया जिला के गझण्डी निवासी गोपाल यादव के पुत्र मुकेश कुमार,रजौली थानाक्षेत्र के मोरिमा निवासी कार्तिक रविदास के पुत्र महेश रविदास,तिलैया के सालेटांड़ निवासी दामोदर सिंह के पुत्र विजय कुमार और गया जिले के फतेहपुर थानाक्षेत्र के कोढ़िया निवासी रामचंद्र प्रसाद के पुत्र पप्पू कुमार को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार शराब माफियाओं के पास से 160 लीटर देसी महुआ शराब एवं 29.25 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। गिरफ्तार सभी शराब माफियाओं के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक की दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। साथही उन्होंने कहा कि शराब माफियाओं के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाई जाएगी और शराब कारोबार में संलिप्त किसी को भी बक्शा नहीं जायेगा।