WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
गिरिडीह । गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र के कोटमा गांव में सरिया के पूर्व प्रमुख के पुत्र की करंट की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। मृतक प्रसन्न वर्मा उर्फ राहुल पूर्व प्रमुख रामपति वर्मा का इकलौता बेटा था।
जानकारी के अनुसार मृतक राहुल अपने घर के समीप एक बाड़ी में बिजली के पोल से लाईन जोड़ रहा था। लाईन जोड़ने के क्रम में ही वह करंट की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है। घटना की जानकारी मिलने पर आजसू नेता अनूप पांडेय सहित कई ग्रामीण भी पूर्व प्रमुख के घर पहुंचे और परिजनों को हिम्मत बढ़ाया।