पलामू। एनएच 75 डालटनगंज-रांची मुख्य पथ पर सतबरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपराकला गांव के मरघटिया मोड़ पर शनिवार तड़के अज्ञात वाहन ने पिपराकला गांव के चरवाहे रविंद्र मेहता (40) को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना में उसे एक मवेशी की भी जान चली गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर नेशनल हाईवे को दो घंटे तक जाम रखा। बाद में थाना प्रभारी अंचित कुमार के समझाने के बाद सड़क से जाम हटाया गया और फिर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एमआरएमसीएच में भेजा गया।
घटना शनिवार तड़के तीन बजे की है। युवक भैंस लेकर मलय डैम की ओर जा रहा था। इसी दौरान रांची से डालटनगंज की तरफ तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने भैंस को रौंद दिया। इस पर सड़क के नीचे खड़े युवक रविंद्र मेहता ने वाहन को रोकने का प्रयास किया लेकिन वाहन ने उसे भी रौंद डाला। युवक और उसकी मवेशी की मौत घटनास्थल पर हो गई।
जानकारी मिलने के बाद उत्तेजित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर नेशनल हाईवे को दो घंटे तक जाम करके आवागमन बाधित कर दिया। सूचना के बाद सतबरवा थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने बुझाने के बाद जाम हटाने में सफल रहे। जाम से सड़क के दोनों ओर कई वाहन फंस गए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन देने के बाद सड़क से जाम हटा गया। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।