कोडरमा। कोडरमा बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल तीन सूत्री मांगों को लेकर विधायक डाॅ. नीरा यादव से मिलकर तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा है। जिसमें कोडरमा पाॅलिटेक्निक काॅलेज को बंद नही किया जाय और जयनगर गोहाल में बने नए भवन में नई काॅलेज की स्थापना किया जाय। कोडरमा पाॅलिटेक्निक काॅलेज के परिसर में बने नया इंजीनियरिंग काॅलेज को प्राइवेट विश्वविद्यालय से किए गए एमओयू को रद्द करते हुए शैक्षणिक कार्य जल्द शुरू किया जाय। जिससे कोडरमा जिला सहित पूरे झारखंड बिहार एवं अन्य राज्यो के गरीब बच्चो को उचित शिक्षा मिल सके।
कोडरमा जिला का मात्र एक अंगीभूत डिग्री काॅलेज जेजे काॅलेज को बिनोवा भावे विश्वविद्यालय में ही रहने दिया जाय से संबंधित स्मार पत्र दिया। अपने स्तर से विभागीय सचिव को पत्र भेजने तथा हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। मौके पर मनोज कुमार झुन्नू, महेश भारती ने कहा की एक सप्ताह के अंदर मुख्यमंत्री से मिलकर स्मार पत्र देने का काम करेंगे एवं 11 अगस्त को कोडरमा बचाओ संघर्ष समिति की विस्तारित बैठक कर जिसमे पाॅलिटेक्निक कॉलेज को रोकने के साथ ही अन्य तीनो मांगो को लेकर आगे की आंदोलन की रणनीति तय किया जायेगा।