कोडरमा। समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के आलोक में सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षु सुदीप सहाय द्वारा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को चुनाव प्रक्रिया से संबंधित सभी प्रकार के पहलुओं की जानकारी दिया गया।
मतदान केंद्र पर सारी मूलभूत सुविधाएं, मतदान से पहले की प्रक्रिया, मतदान दिवस के दिन की प्रक्रिया, संवेदनशील मतदान केंद्रों, वनरेबल मैपिंग आदि का प्रशिक्षण दिया गया। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को संबोधत करते हुए कहा कि सभी अपने अपने सेक्टर अंतर्गत सभी मतदान केन्द्रों का भ्रमण करेंगे। मतदान केंद्रों पर सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं का आकलन कर रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण कर रिपोर्ट उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में आप लोगों के द्वारा बेहतर कार्य किये गये थे, इस बार के विधानसभा चुनाव में बेहतर कार्य करना सुनिश्चित करें।
मौके पर डीटीओ विजय कुमार सोनी, उप निर्वाचन पदाधिकारी पिं्रस गोडविन कुजूर, प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार समेत अन्य मौजूद थे।