खूंटी। खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर मुरहू थानांतर्गत बिचना स्थित अतिथि ढाबा के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक मोटरसाइकिल को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बिचना मांझी टोली निवासी राजकुमार मांझी (23 ) और छोटू मांझी (17 ) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल में सवार दोनों युवक अंगराबारी की ओर से अपने गांव बिचना लौट रहे थे। उसी दौरान खूंटी की ओर से तोरपा की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने राजकुमार मांझी को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल छोटू मांझी को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया, रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में ही छोटू मांझी की भी मौत हो गई।
दोनों शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराकर मुरहू थाना की पुलिस ने उसे स्वजनों को सौंप दिया। सड़क दुर्घटना में दोनों के आकस्मिक मौत से बिचना मांझी टोली सहित आसपास के गांवों में शोक की लहर फैल गई है। इस संबंध में मुरहू थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मोटरसाइकिल को टक्कर मार कर फरार होनेवाले ट्रेलर की पहचान में जुटी है।