कोडरमा। झुमरीतिलैया में ब्राइट एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया गया। वहीं मुख्य अतिथि डाॅ. प्रेम सागर केसरी व विकास मौर्य को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि यहां विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सभी कोर्स की पढ़ाई होगी। इसके खुलने से दूर दराज के विद्यार्थियों को रोजगार परक शिक्षा प्राप्त करने में बहुत सुविधा होगी।
योग्य पाठ्यक्रम के माध्यम से कहीं से भी जुड़कर शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं एवं अपने आप कुशल बनाते हुए रोजगार से जोड़ सकते हैं। इसके खास विशेषता यह कि कम खर्चों में शिक्षा प्रदान कर गरीब जनता को शिक्षित बनाने का कार्य करती है। दैनिक जीवन में आने वाले विषयों में कुशलता हासिल करने का मौका देती है। इससे कोडरमा के दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र के जो विद्यार्थियों हैं वह खुला विश्विद्यालय में नामांकन करवा सकते हैं।
मौके पर ब्राइट एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन के कोआर्डिनेटर सिकंदर कुमार, प्रवीण पाठक, गायत्री कुमारी, सुजीत कुमार, दीपक कुमार, बिनोद यादव, गुरु प्रसाद, नरेश कुमार राम, नीतीश यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।