पटना। बिहार में औरगांबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के नहर रोड में चमन बिगहा के पास सोन कैनाल नहर में मंगलवार काे एक कार असंतुलित होकर गिर गई, जिसमें कार पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक किशोर भी है।
इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को नहर में कार गिरे होने की सूचना दी। पुलिस ने जब कार काे देखा ताे उसमें पांच लाेग थे, जिनकी माैत हाे चुकी थी।पुलिस ने शव को निकलवाया। देखकर ऐसा लग रहा है कि सभी कहीं से पूजा करके लौट रहे थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद कार सवार लोग बारुण रोड की ओर से आ रहे हों और कार असंतुलित होकर नहर में गिर गई है।
सभी मृतक पटना के रहने वाले बताए जा रहे हैं। चार युवकों की उम्र 35 से 40 वर्ष के करीब होगी, जबकि मरने वालों में एक 16 वर्षीय नाबालिग भी था। मरने वाले पटना के राजीव नगर के बाशिंदे बताए जा रहे हैं। विस्तृत पहचान अभी सामने नहीं आयी है।
पक्के तौर यह पता नहीं चल पाया है कि कार किस समय गिरी। कुछ लोग बता रहे हैं कि उन्हें आवाज आई थी, लेकिन नजदीक जाने पर पता नहीं चला। बाद में कार स्थानीय ग्रामीणों ने नहर में कार देखी तो पुलिस को सूचना दी। कार निकाली गई, तो अंदर कोई जिंदा नहीं मिला। पुलिस ने पुष्टि की कि उसमें सवार पांच लोग लोगों की मौत हो चुकी है।
पुलिस ने मृतकों के शव को निकलवा कर जिला मुख्यालय भेजा है। तीन के शरीर पर सावन का गेरुआ कपड़ा है। बीडीओ मो. जफर इमाम, सीओ शैलेंद्र कुमार यादव, थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृश्यटया ऐसी जानकारी मिली है कि मृतकों में चार लोग पटना के राजीव नगर के रहने वाले हैं और चालक आरा का रहने वाला है। परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।