रांची। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने नामकुम स्टेशन से एक आरोपित को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम विक्की कुमार है। वह बिहार के गया का रहने वाला है। इसके पास से शराब की 11 बोतलें ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की बरामद की गईं है।
आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक रवि शेखर ने शनिवार को बताया कि रांची रेल मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नामकुम स्टेशन पर जांच की गयी। जांच के दौरान देखा गया कि एक यात्री गाड़ी संख्या 18624 हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन में सफेद रंग के कार्टून के साथ चढ़ा। संदेह के आधार पर उसे रोका गया और कार्टून की जांच की गई।
जांच के दौरान कार्टून से 11 बोतल ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की बरामद की गईं। इसके बाद विक्की कुमार को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में उसने बताया कि सभी शराब की बोतलें उसने नामकुम से खरीदी थीं और बिहार में अधिक कीमत पर बेचने जा रहा था।