WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
डोमचांच (कोडरमा)। नगर व आस पास क्षेत्रों में बुधवार को भारत बंद को लेकर दलित उत्पीड़न संघर्ष समिति डोमचांच के बैनर तले लोग सड़क पर उतरे और सरकार विरोधी नारा लगाए गए। वहीं चंद्रावती स्मारक उच्च विद्यालय के समीप दो घंटा जाम रखा। आरक्षण में क्रिमीलियर और वर्गीकरण करना बंद करो बंद करो के नारे लगाये गये। इस दौरान डोमचांच से लम्बी दुरी की बस नहीं चली एवं बंद का असर देखा गया। बंद को लेकर डोमचांच बाजार में रौनक फीकी रही और टेम्पु का परिचालन अन्य दिनों की तुलना में बहुत कम रही।
मौके पर जिप अध्यक्ष रामधन यादव, शांति प्रिया, मनोज रजक, संजय पासवान, सुबोध यादव, संजय दास, सुनील दास, अमर रजक, पिंटू रजक, संदीप रजक, प्रदीप रजक, रुपेश कुमार रजक, समाजसेवी कृष्णा कुमार, रंजन कुमार, मुकेश रजक, उदय रजक, प्रदीप रजक, दीपक रजक, विजय रजक, संजय रजक आदि मौजूद थे।