WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
सतगावां (कोडरमा)। थाना क्षेत्र के पचाने जंगल में बुधवार को मवेशी चराने गए एक व्यक्ति पर जंगली भालू ने हमला कर उसे बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। घायल व्यक्ति की पहचान कोठियार पंचायत के पचाने निवासी 40 वर्षीय मनोज राय के रूप में हुई है। व्यक्ति के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को घटनास्थल पर आता देख भालू वहां से भाग गया। ग्रामीणों ने घायल व्यक्ति को उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 7 बजे मनोज राय अपने मवेशियों को चराने के लिए जंगल की ओर गए थे। जंगल में मवेशी चराने समय घात लगाकर बैठे जंगली भालू ने व्यक्ति पर हमला कर उसे बुरी तरह लहूलुहान कर दिया।