रांची। झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने सोमवार को दुमका में 23 अगस्त, 2022 को हुए दिल दहलाने वाली पेट्रोल कांड में नाबालिग अंकिता की हत्या कर दिए जाने मामले में सुनवाई हुई। मामले में अधिवक्ता रमित सत्येंद्र को एमिकस क्यूरी नियुक्त किया गया है।
सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने शपथ पत्र दाखिल कर बताया कि मामले में दो आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुका है, ट्रायल जारी है। यह भी बताया कि राज्य सरकार ने विक्टिम फैमिली को 10 लाख रुपये दिया गया है। केंद्र सरकार एवं एम्स, देवघर के अधिवक्ता प्रशांत पल्लव ने कोर्ट को बताया कि लोकल एमपी ने भी अपने स्तर पर पीड़ित फैमिली के लिए 28 लाख का फंड जमा किया है।
कोर्ट ने मामले की सुनवाई 19 जून निर्धारित की है। साथ ही केंद्र सरकार को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर बताने को कहा है कि देवघर, एम्स में बर्न वार्ड कब तक स्थापित हो जाायेगा। केंद्र सरकार और एम्स, देवघर की ओर से अधिवक्ता प्रशांत पल्लव ने पैरवी की। 23 अगस्त, 2022 को दुमका में हुए इस घटना के बाद 30 अगस्त, 2022 को हाई कोर्ट ने मामले में स्वत: संज्ञान लिया था।