सरायकेला: सरायकेला-खरसांवा के राजनगर थाना क्षेत्र में सिजुलता गांव के रहने वाले एक डॉक्टर का अपहरण कर हत्या कर दी गयी है. उनका शव पूर्वी सिंहभूम के कोवाली थाना क्षेत्र से गुरुवार की सुबह साढ़े 10 बजे बरामद किया गया. मृतक डॉक्टर की पहचान बी मंडल के रूप में हुई. हालांकि पुलिस ने इसस मामले में दो अपहरणकर्ता को गिरप्तार कर लिया है. दिनदहाड़े हुए इस घटना से इलाके में सनसनी है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
अपराधियों ने डॉ. बी मंडल का शव पूर्वी सिंहभूम के कवाली थाना क्षेत्र में फेंक दिया था. डॉक्टर की हत्या को अंजाम देने के बाद बिना नंबर के सफेद रंग के बोलेरो से भाग रहे अपराधियों को पोटका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है. पोटका पुलिस ने कवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत भालकी गांव से डॉ. बी मंडल के शव को बरामद कर लिया है.
पुलिस ने डॉक्टर के शव को किया बरामद
बताया जाता है कि गुरुवार सुबह राजनगर स्थित डॉ. बी मंडल के आवास स्थित क्लीनिक से अपराधियों ने उनका अपहरण कर बोलेरो में जबरन लेकर भाग रहे थे. जिसकी जानकारी पुलिस को मिलने के बाद अपराधियों ने उनकी हत्या कर शव को फेंक दिया. फिलहाल पोटका और राजनगर पुलिस द्वारा मिलकर मामले की पड़ताल की जा रही.
अपहरणकर्ताओं की कहां और कैसे हुई गिरफ्तारी
इधर, जैसे ही पुलिस को डॉक्टर की किडनैपिंग के बारे में सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत अपहरणकर्ताओं की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने दो किडनैपर को भागने के दरम्यान गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. बताया जाता है कि वे दोनों सिजुलता के उरूघुटू के रहने वाले हैं. फिलहाल दोनों अपहरणकर्ताओं से पूछताछ जारी है. खबर लिखे जाने तक किडनैपिंग का कारण नहीं पता चला है.