कोडरमा। झुमरीतिलैया के चित्रगुप्त नगर स्थित कैपिटल विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ’फिट इंडिया’ अभियान के तहत एक भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बाॅलीबाॅल, खोखो, शतरंज, नींबू-चम्मच दौड़ आदि। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी शारीरिक क्षमता और खेल कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। हर प्रतियोगिता में छात्रों के बीच स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा और टीम भावना को बढावा देने के साथ-साथ फिट इंडिया अभियान की महत्ता को भी रेखांकित किया।
समारोह के अंत में विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार, मेडल तथा ट्राॅफी देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. प्रमोद कुमार, एच.आर. प्रदीप भारद्वाज, परीक्षा नियन्त्रक प्रो. तेज नारायण, मार्केटिंग प्रबंधक विशाल कुमार यादव, प्रो. हरिहर बर्णवाल, प्रो. अजय कुमार बर्णवाल, प्रो. अजय कुमार दांगी, प्रो. मिथिलेश कुमार यादव, प्रो. सुलोचना नायक, प्रो. वंदना भदानी, प्रो. चंदन कुमार, प्रो. रोहित वर्मा, प्रो. रोहित कुमार, प्रो. गजाला परवीन एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी रिंकु कुमारी, पूजा कुमारी, वर्षा कुमारी, साक्षी कुमारी, आशीष कुमार सिंह, मनमोहन सिंह, सुनीता, मोनिका आदि लोग मौजूद थे।