कोडरमा। रांची महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखण्ड के निर्देश पर कोडरमा पुलिस के द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम की शुरूआत की जा रही है। वहीं एसपी अनुदीप सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि नागरिकों के शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण के साथ ही पुलिस एवं नागरिकों के बीच एक अविश्वास एवं दूरी को समाप्त करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए जन शिकायत समाधान कार्यक्रम की शुरूआत की जा रही है।
उक्त संदर्भ में कोडरमा जिला में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम की शुरूआत दो सितंबर सुबह 11 बजे से की जा रही है। जिसको लेकर बिरसा मुंडा सांस्कृतिक भवन कोडरमा में कोडरमा, तिलैया, मरकच्चो एवं डोमचांच थाना क्षेत्र, जयनगर थाना में जयनगर, चन्दवारा एवं तिलैया डैम ओपी थाना क्षेत्र व सतगांवा थाना में सतगांवा, ढाब, नवलशाही थाना के आम जनता अपनी समस्याओं के समाधान को लेकर पहुंचेंगे। उन्होंने जिले के आम जनता से अपील किया है कि उक्त सभी चयनित स्थानों पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपने शिकायतों को पुलिस के समक्ष लिखित या मौखिक रूप से प्रस्तुत करें, ताकि कोडरमा पुलिस द्वारा उनका त्वरित एवं प्रभावी निवारण किया जा सके।
साथ ही कहा कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के दौरान प्राप्त शिकायतों की माॅनिटरिंग हेतु कोडरमा पुलिस द्वारा पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में जनशिकायत कोषांग का भी गठन किया गया है। मौके पर डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार समेत अन्य मौजूद थे।