कोडरमा। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला खनन टास्क फोर्स समिति कोडरमा मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पत्थर एवं बालू खनिज के अवैध खनन/परिवहन/भंडारण की रोकथाम, वन क्षेत्र में अवैध खनन की रोकथाम व भंडारण पर विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने खनन टास्क फोर्स की टीम एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को पत्थर व बालू खनन का अवैध रूप से खनन/परिवहन/भंडारण करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
साथ ही वन क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों पर भी सघन कार्रवाई करने का निर्देश दिया। ब्लू स्टोन का अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई करने को कहा। साथ ही अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को आपस में समन्वय स्थापित कर अवैध रूप से बालू परिवहन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मौके पर एसपी अनुदीप सिंह, डीएफओ सौमित्र शुक्ला समेत अन्य मौजूद थे।