कोडरमा। हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर माॅडर्न पब्लिक स्कूल में खेल दिवस मनाया गया। वहीं भारतीय हाॅकी टीम को सफलता दिलाने वाले पद्म भूषण से सम्मानित मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि देते हुए विद्यालय में छात्रों के बीच कई प्रतियोगिताएं कराई गई। प्रतियोगिता आरंभ करने से पूर्व विद्यालय प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार के द्वारा मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं असेंबली में विद्यालय के छात्र अपने भाषण द्वारा मेजर ध्यानचंद की जीवनी के साथ-साथ हाॅकी के खेलों में उनकी प्रतिभाओं से अवगत कराया। इस अवसर पर विद्यालय के किड्स पैराडाइज के बच्चों के बीच छोटे-छोटे विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई, जिसमें छोटे बच्चे बड़े उत्साह के साथ भाग लिए। इन प्रतियोगिताओं में बच्चों के उत्साह को और बढ़ाने के लिए उन्हें पुरस्कृत भी किये गये।
वहीं पहली से पांचवीं कक्षा के छात्रों के बीच स्क्रैप बुक एक्टिविटी कराई गई, जिसमें छात्रों ने मेजर ध्यानचंद की तस्वीर एवं खेलों के विभिन्न सामानों के चित्र चिपकाकर उनके बारे में कई प्रेणात्मक बातें लिखी। जिसमें पहली कक्षा से अभिक, अनमोल, श्रव्या खेतान, अक्षत कुमार, संभव तरवे एवं शैली प्रिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। दूसरी कक्षा से संस्कार कुमार, सात्विक कुशवाहा, महक एंजल, सात्विक पांडे एवं श्रेष्ठा बनर्जी ने उम्दा प्रदर्शन किया। वहीं तीसरी कक्षा से सहस्य सिंह, अजितेश मधु, इरम फातिमा, शादी हयात खान एवं ऋषित भोजनवाला ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। चैथी कक्षा से कक्षा तनवीर, यशूता किशोरी, अर्पिता आर्या, आरिफा आज़म एवं समृद्धि कुमारी ने बेहतर प्रदर्शन किया और इसके साथ ही पांचवी कक्षा से आशी केशरी, लेवेश अग्रवाल, शौर्य अग्रवाल दिव्यांश खाटूवाला और अरनव शर्मा भी बेस्ट परफाॅर्मेंस के रूप में उभर कर सामने आए।
इन प्रतियोगिताओं के अलावा छठी से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के बीच अंतर सदन लगोरी प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें चारों सदन के सभी खिलाड़ियों ने पूरे जोश के साथ इस खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने-अपने क्षमता के अनुसार प्रदर्शन किया। मौके पर विद्यालय प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ने प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सभी छात्रों को बधाइयां देते हुए मेजर ध्यानचंद के हाॅकी में योगदान को छात्रों के साथ साझा किया। उन्होंने छात्रों को बताया कि मेजर ध्यानचंद को हाॅकी का जादूगर कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने भारत के राष्ट्रीय खेल हाॅकी में महारत हासिल की थी। विद्यालय निर्देशिका संगीता शर्मा ने भी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों की प्रतिभा की सराहना की और खेलों के प्रति छात्रों को प्रोत्साहित किया।